`गुलाब गैंग` में साथ दिखेंगी जूही और माधुरी

`गुलाब गैंग` में साथ दिखेंगी जूही और माधुरी

`गुलाब गैंग` में साथ दिखेंगी जूही और माधुरीमुम्बई: फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने माधुरी दीक्षित के बाद अब जूही चावला को भी अपनी फिल्म `गुलाब गैंग` में महत्वपूर्ण भूमिका में ले लिया है। उनका कहना है कि दोनों अभिनेत्रियों को पहली बार बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म का निर्माण कर रहे अनुभव बताया कि वास्तव में जूही को फिल्म में लेने के दो कारण हैं। पहला कारण, यह हम सभी द्वारा लिया गया रचनात्मक निर्णय है और दूसरा हमने सोचा कि फिल्म में दो शानदार अभिनेत्रियों- माधुरी और जूही को एक साथ देखना बहुत दिलचस्प होगा।

उन्होंने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सम्पत पाल के नेतृत्व वाले गुलाबी गैंग से प्रेरित है। यह गैंग क्षेत्र में महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ता है। फिल्म का निर्माण सौमिक सेन कर रहे हैं।

अनुभव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू हो जाएगी और इसे सबसे पहले बंबई में फिल्माया जाएगा।

`गुलाब गैंग` में माही गिल और शिल्पा शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म मार्च के बाद रिलीज की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 17:51

comments powered by Disqus