Last Updated: Monday, September 19, 2011, 05:19
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई. शनिवार की रात गे पार्टी पर मुंबई पुलिस ने छापा मारकर 110 लोगों को हिरासत में लिया है. मुंबई के अंबोली में पुलिस ने इस पार्टी में मशहूर अदाकारा बॉबी डार्लिंग को भी गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि इस पार्टी में एक हजार लोग शामिल थे. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने गे पार्टी में बॉबी डार्लिंग को देखकर भौंचक्के रह गए.
बाद में इन सभी को 1200 रुपए का मामूली जुर्माना लेकर रिहा कर दिया गया. जानकारी के अनुसार यह गे पार्टी मुंबई के अंबोली इलाके स्थित स्पैनिश विला होटल में आयोजित की गई थी. पुलिस के अनुसार इस पार्टी के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की गई थी.
कई फिल्म और टीवी कार्यक्रमों में काम कर चुकीं बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा है. अपना लिंग परिवर्तन करवा कर पंकज शर्मा लड़का से लड़की बने और अपना नाम भी बॉबी डार्लिंग रख लिया.
पुलिस ने देर रात तक पार्टी करने के आरोप में इन सभी को हिरासत में लिया था पर दूसरी तरफ पार्टी के आयोजकों ने कहा कि उनकी पार्टी कहीं से भी गैरकानूनी नहीं थी. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि गे होने के कारण उनको निशाना बनाया जा रहा है.
इस कार्रवाई के बाद यह बहस छिड़ गया है कि क्या भारत में गे पार्टी का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि एक एक पार्टी में 500 से ज्यादा लोग आसानी से पहुंच रहे हैं. इन पार्टियों में आना इतना आसान है कि गे पार्टी का टिकट मात्र 450 रुपए में ऑनलाइन बेचा गया और इसमें बॉलीवुड हस्तियों का आना क्या इसको बढ़ावा दे रहा है.
First Published: Monday, September 19, 2011, 10:56