Last Updated: Friday, December 14, 2012, 18:18

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रविवार को मुम्बई में होने वाले बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड में दक्षिण कोरिया के रैप संगीत कलाकार साई के हिट गाने `गैंगनम स्टाइल` में नृत्य पेश करेंगे। सलमान नृत्य के नए स्टेप बनाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्म `दबंग` के जरिये उन्होंने `बेल्ट स्टेप` को लोकप्रिय बनाया। अब वह `गैंगनम स्टाइल` में नृत्य करेंगे।
मुम्बई में होने वाले बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड में सलमान तीन प्रस्तुति देंगे। पहली प्रस्तुति वह बैले नृत्यांगनाओं के साथ देंगे। इसके बाद वह `दबंग 2` शैली में और फिर `गैंगनम स्टाइल` में नृत्य करेंगे।
गौरतलब है कि `गैंगनम स्टाइल` दुनियाभर में मशहूर है। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी `कौन बनेगा करोड़पति 6` में इसके कुछ स्टेप कर चुके हैं। पिछले महीने यह यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 18:18