गैंग्स ऑफ वासेपुर 2` को देखने जाएंगे लोग : रिचा

`गैंग्स ऑफ वासेपुर 2` को देखने जाएंगे लोग : रिचा

`गैंग्स ऑफ वासेपुर 2` को देखने जाएंगे लोग : रिचामुम्बई : अभिनेत्री रिचा चड्ढा को इसकी कोई परवाह नहीं है कि उनकी फिल्म `गैंग्स ऑफ वासेपुर-भाग दो`, `जिस्म-2` के एक सप्ताह बाद और सलमान खान की `एक था टाइगर` से एक सप्ताह पहले प्रदर्शित हो रही है।

वह यह स्वीकारती हैं कि मुकाबला सम्भवत: कठिन होगा लेकिन वह दावे के साथ कहती हैं कि `गैंग्स ऑफ वासेपुर- भाग दो` की अपनी एक जगह है।

रिचा ने कहा, जिस्म-2` का अपना बाजार है, आप इस फिल्म की शैली के बारे में जानते हैं, लोग इसे देखने जाएंगे। `एक था टाइगर` सलमान खान के वजह से फिर चलेगी सलमान देश के सबसे बड़े नायकों में से हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए, यह एक ऐसी थाली है जिसमें पहले सब्जी और अन्य भोजन, फिर मीठे व्यंजन हैं। हमने यह स्थान लिया है। आप पूरा खाना खाइए जब आपको मीठे की जरूरत हो तो आइए और `गैंग्स ऑफ वासेपुर- भाग दो` देखिए।

इस फिल्म में रिचा के बाद बड़ी भूमिका निभा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, भाग दो का अपना दर्शक वर्ग है और इन्हें कोई नहीं हटा सकता जैसा रिचा ने कहा, मिठाई का अपना स्थान होता है और हमें पूरा विश्वास है।

अनुराग कश्यप निर्देशित `गैंग्स ऑफ वासेपुर` के पहले भाग को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 15:49

comments powered by Disqus