Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 17:43
नई दिल्ली : फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नगमा के दमदार किरदार को निभाने वाली रिचा चड्ढा का कहना है कि वह गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 को लेकर घबराईं हुई हैं। उनका कहना है कि फिल्म के दूसरे भाग में उनके किरदार की उम्र काफी अधिक है और इसलिये ही वह घबराई हुई हैं।
दूसरे भाग में रिचा ने सरदार खान की 66 वर्षीय पत्नी नगमा का किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि एक वृद्ध महिला का किरदार निभाने के लिये उन्हें रोज कठिन मेकअप प्रक्रिया से गुजरना होता था और चेहरे पर कृतिम झुर्रियां बनानी होती थीं। रिचा ने कहा कि उनका किरदार उनके लिये एक चुनौती था और अनुराग कश्यप ने उन्हें अपनी कल्पना से इसे निभाने के लिये कहा।
गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 आठ अगस्त को पर्दे पर आ रही है। दिल्ली की रिचा ने ‘ओये लकी लकी ओये’ से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था। रिचा अब मीरा नायर की एक लघु फिल्म में भी काम करने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:43