`गो गोवा गॉन` का ट्रेलर ऑनलाइन जारी

`गो गोवा गॉन` का ट्रेलर ऑनलाइन जारी

`गो गोवा गॉन` का ट्रेलर ऑनलाइन जारीनई दिल्ली : निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के की आगामी हास्यप्रधान फिल्म `गो गोवा गॉन` का ट्रेलर मंगलवार को ऑनलाइन जारी हुआ। इसके साथ ही ट्विटर पर टिप्पणियों की आमद शुरू हो गई है। सैफ अली खान, वीर दास, कुणाल केमू और पूजा गुप्ता अभिनीत इस फिल्म को प्रशंसकों ने ऑनलाइन सराहा है।

सोशल साइट पर ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आने वाले सैफ अली खान ने प्यार जताने के लिए अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। सैफ ने एक बयान में कहा कि मैं बड़ी नम्रता से दर्शकों के प्यार और समर्थन स्वीकार कर रहा हूं। मैं बेहद रोमांचित हूं कि मेरी फिल्म `गो गोवा गॉन` पर लोग प्रतिक्रिया जता रहे हैं।

इस फिल्म का निर्माण सैफ की प्रोडक्शन कंपनी इल्यूमिनाती फिल्मस ने किया है। यह फिल्म 10 मई को बड़े पर्दे पर दिखेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 20:48

comments powered by Disqus