Last Updated: Friday, April 19, 2013, 13:02

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान ने अपने सह-निर्माण में बन रही फिल्म `गो गोवा गोन` में जोंबी हत्यारे बोरिस का किरदार किया है। उनका कहना है कि फिल्म में उनकी सिर्फ मेहमान भूमिका नहीं है। 42 वर्षीय सैफ ने गुरुवार को यहां फिल्म का संगीत जारी होने के अवसर पर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह केवल मेहमान भूमिका है, मेरी भूमिका कहीं ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि लोगों ने जो ट्रेलर देखा वह उन्हें पसंद आया। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें फिल्म में मेरी भूमिका भी पसंद आएगी।" सैफ फिल्म में सुनहरे बालों में दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि हमने बालों को सुनहरा रंगने की कोशिश की लेकिन वे पीले और लाल हो गए। यह लंबी प्रक्रिया थी। हमें दो से तीन प्रयासों में ऐसे बाल मिल सके। लोगों को लुक व संवाद पसंद आए।
राज निदिमोरु व कृष्णा डी.के. के निर्देशन में बनी `गो गोवा गोन` में कुणाल खेमू, वीर दार व पूजा गुप्ता ने अभिनय किया है। फिल्म 10 मई को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 13:02