Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 12:54

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गोवा के मशहूर ऑर्केस्ट्रा कलाकार एंथनी गोंसाल्विस के निधन पर शोक जताया है। अमिताभ ने फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' में 'एंथनी गोंसाल्विस' का किरदार निभाया था। गोंसाल्विस (84) पिछले कुछ दिनों से न्यूमोनिया से पीड़ित थे। उन्होंने गोवा मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात को आखिरी सांस ली। इनके परिवार में पत्नी मेलिता, पुत्र किरन एवं पुत्री लक्ष्मी हैं।
अमिताभ ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, एंथनी गोंसाल्विस गुजर गए। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ प्रतिभाशाली संगीतकार। इनके नाम पर मेरे चरित्र का नाम एंथनी रखा गया। उनके लिए प्रार्थना कीजिए।
मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित 'अमर अकबर एंथनी' में अमिताभ के अलावा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में विनोद खन्ना एवं ऋषि कपूर भी थे।
वायलिन वादन के लिए विख्यात गोंसाल्विस ने प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ भी काम किया था। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने ही 'माई नेम इज एंथनी गोंसाल्विस' गाने को गोवा के इस मशहूर संगीतकार को समर्पित किया था।
गोंसाल्विस ने गुरुदत्त निर्देशित फिल्म 'प्यासा' में अपने जमाने के मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन के साथ काम किया। इसके अलावा बीआर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' में भी थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 18:24