Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 15:27

मुंबई: अभिनेता इमरान खान और करीना कपूर अभिनित फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित ‘इक मैं और एक तू’ फिल्म में एक साथ काम करने के बाद करीना और इमरान एक बार फिर पुनीत मल्होत्रा के प्रेम पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक शहरी लड़का समाज के बेहतरी के लिए काम कर रही एक सामान्य लड़की के प्यार में पड़ जाता है। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 15:27