Last Updated: Monday, February 13, 2012, 08:26
लॉस एंजिलिस : बेइंतहा खूबसूरती और जादूई आवाज की मल्लिका एडले ने 54वें ग्रैमी पुरस्कारों में रिहाना, ब्रूनो मार्स और लेडी गागा जैसी नामचीन गायिकाओं को मात देते हुए अपने एल्बम ‘21’ के लिये एल्बम ऑफ द ईयर और पांच अन्य पुरस्कार जीत लिए हैं।
एल्बम ऑफ द ईयर का पुरस्कार लेने के बाद एडले चिल्लायी, ‘‘मम्मी, सोना अच्छा है ।’’ एडले के गले का पिछले साल नवंबर में आपरेशन किया गया था लेकिन उन्होंने इस जीत के साथ ही संगीत की दुनिया में शानदार वापसी की है।
गायिका के छह पुरस्कारों में ‘रोलिंग इन द डीप’ के लिये रिकार्ड एंड सांग ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता । बियोंस ने दो साल पहले एक ही रात में छह पुरस्कार जीतकर रिकार्ड कायम किया था। 23 वर्षीय गायिका ने उन सभी छह श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किया जिनमें उन्हें नामांकित किया गया था। इस संगीत कार्यक्रम में गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत पर शोक व्यक्त किया गया । व्हिटनी को रविवार की रात एक होटल में मृत पाया गया था ।
पुरस्कार समारोह का सबसे मर्मस्पर्शी क्षण उस समय आया जब गायिका जेनिफर हडसन ने व्हिटनी के गीत ‘आई विल आलवेज लव यू’ को गाकर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गाने के अंत में कहा, ‘व्हिटनी, वी आलवेज लव यू’ । पुरस्कार समारोह के अन्य विजेताओं में ग्रोहल के फो फाइटर्स रहे जिन्होंने ‘वाल्क’ के लिये सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति और ‘वेस्टिंग लाइट’ के लिये सर्वश्रेष्ठ रॉक एल्बम समेत पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते।
गायक टोनी बेनेट ने ‘बॉडी एंड सोल’ में सर्वश्रेष्ठ पॉप प्रस्तुति के लिये गै्रमी पुरस्कार जीता। इस गीत को उन्होंने दिवंगत एमी वाइनहाउस के साथ मिलकर गाया था। पुरस्कार ग्रहण करते समय टोनी के साथ एमी के माता पिता भी स्टेज पर मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 13:56