Last Updated: Monday, October 29, 2012, 21:44

नई दिल्ली : ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि अपनी पहली हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ को लेकर उनमें घबराहट हैं। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस कॉमेडी थ्रिलर में 34 वर्षीय विद्या को इमरान हाशमी के साथ देखा जा सकता है।
विद्या ने कहा, ‘‘यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है इसलिए नरवस हूं। मुझे इस बात की फिक्र है कि अपने दर्शकों को हंसा पाउंगी या नहीं। शूटिंग चल रही है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। सीआईआई के मीडिया और मनोरंजन समिट, 2012 में शामिल होने आईं विद्या ने कहा कि ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ की सफलता से इस ओर इशारा जाता है कि मध्य वर्ग इन्हें पसंद कर रहा है।
‘सामाजिक बदलाव के लिए उत्प्रेरक की भूमिका में मीडिया’ विषय पर विद्या ने कहा, मेरी फिल्मों ने पूरी तरह संभ्रांत दर्शकों की अवधारणा को तो नहीं तोड़ा है लेकिन इसे धूमिल करने का प्रयास किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 21:44