Last Updated: Friday, April 13, 2012, 17:26
न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क के एक हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे तक रोके जाने की घटना पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने येल विश्वविद्यालय में अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह अच्छा था क्योंकि ऐसा हमेशा होता है।
शाहरुख येल विश्वविद्यालय का सर्वोच्च सम्मान चब फेलोशिप ग्रहण करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के साथ उनके निजी विमान से गुरुवार को न्यूयॉर्क के ह्वाइटप्लेन हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां पर शाहरुख को आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। यह हवाई अड्डा न्यूयॉर्क से करीब 35 मील की दूरी पर स्थित है। आव्रजन अधिकारियों ने शाहरुख को कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा हस्तक्षेप किए जाने और इस मसले को वाशिंगटन के गृह सुरक्षा विभाग के साथ उठाए जाने के बाद ही जाने की अनुमति दी।
विश्वविद्यालय प
हुंचने पर विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए शाहरुख ने लम्बी यात्रा के बाद उन्हें अमेरिका लाने के लिए अंबानी का
धन्यवाद दिया। इसके बाद अभिनेता ने कहा कि उन्हें हमेशा की तरह हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।
शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, 'यह बढ़िया था क्योंकि ऐसा हमेशा होता है।' शाहरुख ने कहा, 'जब कभी भी मैं खुद को घमंडी महसूस करना शुरू करता हूं, मैं अमेरिका की यात्रा पर आ जाता हूं और आव्रजन अधिकारी अभिनेता को स्टारडम की ऊंचाई से नीचे उतार देते हैं।'
इसके पहले अगस्त 2009 में न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए गए अभिनेता ने कहा कि यहां तक कि इन परिस्थितियों में हमेशा उनकी जीत हुई है। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'आव्रजन अधिकारी मुझसे हमेशा मेरी लम्बाई के बारे में पूछते हैं और मैं हमेशा झूठ बोलता हूं कि मेरी लम्बाई 5 फिट 10 इंच है। अगली बार मैं इससे भी बड़ा झूठ बोलने वाला हूं। यदि वे मेरे रंग के बारे में पूछेंगे तो मैं अपना रंग गोरा बताने वाला हूं।'
शाहरुख ने हालांकि, समारोह के सम्बोधन अथवा संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस घटना का उल्लेख नहीं किया। इस मौके पर अभिनेता ने सफलता, नाकामी और बेहतर जीवन के बारे में अपनी बात रखी। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अभिनेता ने कहा, 'नाकामी एक क्रूर मित्र है जो एक व्यक्ति को व्यावहारिक होने का सबक सिखाते हुए सफलता की ओर ले जाती है।'
सूत्रों का कहना है कि हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने पर खान और उनके साथ आए लोग कुछ समय के लिए तनाव में आ गए थे। बाद में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप पर मामला निपटा और अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने दूतावास को भेजे पत्र में इस घटना के लिए अत्यंत खेद जताया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 15:30