Last Updated: Friday, September 2, 2011, 09:44
एजेंसी. यह खबर आपको अटपटा सा लग सकता है मगर सेलिना जेटली के लिए शायद यह सही है. अपनी शादी की खबर को एक महीने तक छुपाने के बाद सेलिना जेटली ने पिछले रविवार को ट्विटर पर खुलासा किया था कि वो शादीशुदा हैं . मगर अब खबर तो यह आ गही है कि वो प्रेगनेंट भी हैं.
इससे पहले सेलिना के इस खुलासे से सनसनी मच गई कि उन्होंने चोरी छुपे अपने लम्बे समय तक बॉयफ्रेंड रहे पीटर हेग के साथ शादी कर ली. मगर ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस खुलासे के दो दिनों के अंदर ही यह ख़बरें भी आ रही हैं कि वह प्रेगनेंट हैं.
अब यह अफवाह है या हकीकत कि वो पीटर के बच्चे कि मां बनने वाली हैं, यह तो खुद सेलिना हीं बता सकती हैं. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक सेलिना पीटर के साथ अपना परिवार आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्सुक हैं. वैसे जिस तरह सेलिना ने अपनी शादी की भनक एक महीने तक किसी को नहीं लगने दी उसी तरह हो सकता है वो अपनी प्रेग्नेंसी पर भी कुछ न बोलें. दोनों की शादी गत 23 जुलाई को ऑस्ट्रिया में हुई थी, पीटर भी ऑस्ट्रिया के ही हैं, पर इन दिनों वो दुबई में होटल व्यवसाय कर रहे हैं.
First Published: Friday, September 2, 2011, 15:17