Last Updated: Friday, March 22, 2013, 08:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : मॉडल और बिकनी गर्ल पूनम पांडे से भला बेहतर और कौन जानेगा कि सुर्खियों में कैसे बने रहना है। कभी न्यूड फोटो तो तभी अन्य सेक्सी अंदाज। यही कारण है कि वेब वर्ल्ड में पूनम पांडे की धूम मची रहती है।
अब खबर यह है कि पूनम पांडे एक अभियान का ब्रांड अंबेसेडर बनी हैं। जिसका टाइटल है ‘चड्डी फॉर चड्डी बड्डी’। खास बात यह है कि रंगों के त्योहार होली से पहले पूनम ने इस अभियान का हाथ थामा है।
पूनम ने इस अभियान के लिए एक एक्सक्लूसिव वीडियो में शूटिंग की है। दरअसल इस अभियान के जरिये आप होली के अवसर पर अपने अजीज (बडीज) को रंग बिरंगे अंडर गारमेंट्स (अंतर्वस्त्र) उपहार में दे सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन कूपनिंग के तहत कूपोनेसन डॉट इन के जरिये गिफ्ट कर सकते हैं।
इस वेबसाइट के सह संस्थापक और एमडी साहिल शाह ने कहा कि हम युवाओं का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और इसमें फन (यानी मजा) के तत्व को शामिल करना चाहते हैं। त्योहार के इस मौके पर आप न सिर्फ उत्सव मनाएं बल्कि अपने दोस्तों को उपहार भी दे पाएं।
गौर हो कि पूनम पांडे पहली बार उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जीतने पर खुद के नग्न होने की बात कही थी। उस समय के बाद से अपनी बोल्ड तस्वीरों, बयानों और ट्वीटर पर संदेशों के जरिये वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
First Published: Thursday, March 21, 2013, 13:06