Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 18:15

लास एंजिलिस: अमेरिकी कलाकार अमांडा बायनेस को एक आलीशान होटल के कमरे में धूम्रपान करने पर वहां से कथित रूप से बाहर किया गया।
‘एस शोबिज’ ने खबर दी कि 27 वर्षीय अभिनेत्री ने न्यूयार्क के रिट्ज कार्लटन होटल के अपने कमरे में चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चरस का सेवन किया।
कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने होटल के डेस्क क्लर्क और एक अटेंडेंट से बदजुबानी भी की। हालांकि अमांडा का कहना है कि उन्हें होटल से निकाला नहीं गया बल्कि वह खुद होटल छोड़कर आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 16:28