चर्चित चुंबन को दोहराना चाहती हैं मडोना - Zee News हिंदी

चर्चित चुंबन को दोहराना चाहती हैं मडोना

लंदन : प्रस्तुति के दौरान एक मंच पर पॉप मल्लिका मडोना और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के बीच हुए चर्चित चुंबन को मडोना एक बार फिर दोहराना चाहती हैं।

 

कॉन्टैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय इस गायिका ने 2003 में हुए एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड में ब्रिटनी स्पीयर्स को चुंबन दिया था। मडोना ने इस बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोगों से राय भी मांगी है।

 

मडोना ने ट्विटर पर लिखा है, ब्रिटनी कृपया स्टेज पर आओ और मुझे फिर से किस करो । मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 12:06

comments powered by Disqus