`चश्मे बद्दूर` ने दो दिन में कमाए 11.45 करोड़

`चश्मे बद्दूर` ने दो दिन में कमाए 11.45 करोड़

`चश्मे बद्दूर` ने दो दिन में कमाए 11.45 करोड़ नई दिल्ली : डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म `चश्मे बद्दूर` ने सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद दो दिनों में 11.45 करोड़ रुपये कमाए। `चश्मे बद्दूर` वर्ष 1981 में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है। फिल्म व्यवसाय से जुड़े तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि चश्मे बद्दूर ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की। उत्तर भारत और मुंबई में इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित `चश्मे बद्दूर` पर 17 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 5.18 करोड़ रुपये जबकि शनिवार को 6.27 करोड़ रुयये कमाए। इस तरह दो दिनों में इसने 11.45 करोड़ रुपये कमाए। वर्ष 1981 में प्रदर्शित हुई मूल `चश्मे बद्दूर` फिल्म में फारुक शेख, दीप्ति नवल, राकेश बेदी व रवि बासवानी ने अभिनय किया था, जबकि नए संस्करण के सितारों में ऋषि कपूर, अनुपम खेर, अली जफर, दिव्येंदु शर्मा व सिद्धार्थ, तापसी पन्नू और लिलेट दुबे शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 17:36

comments powered by Disqus