Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 08:24
लंदन : मशूर बैंड स्पाइस गर्ल्स की सदस्य चार साल के बाद आज फिर से एक स्टेज शो ‘वीवा फोरईवर’ के लिए एक साथ दिखीं। इस पूर्व बैंड की सदस्य मेलेनी ब्राउन, मेलेनी चिसहोम, गेरी हालीवेल, एम्मा बंटन और विक्टोरिया बेकहम को अंतिम बार 2008 में एक साथ देखा गया था।
एक खबर के मुताबिक इतना वक्त गुजरने के बाद भी ये सभी सुंदर और जवां दिख रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 08:24