`चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित नहीं है BAD`

`चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित नहीं है BAD`

`चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित नहीं है BAD`मुंबई : निदेशक प्रवाल रमन ने पूजा भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म ‘बैड’ के कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित होने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया है। इस फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा है कि यह वर्ष 1986 में तिहाड़ जेल से ‘बिकिनी किलर’ चार्ल्स शोभराज के फरार होने की सनसनीखेज घटना पर आधारित है।

फिल्म के निर्देशक प्रवाल रमन ने कहा, हमारी फिल्म कोई बायोपिक नहीं, बल्कि काल्पनिक कहानी है। यह चार्ल्स शोभराज की नहीं, आमोद कंठ नामक पुलिस अधिकारी की कहानी है कि वह जेल से फरार होने की घटना से कैसे निपटता है।

गौरतलब है कि यह फिल्म उच्च सुरक्षा वाली जेल से एक कैदी के फरार होने की कहानी पर आधारित है, जो वर्ष 1986 में तिहाड़ से फरार हुए चार्ल्स सोभराज से काफी मेल खाती है। यह फिल्म लगभग 40 फीसद तक बन चुकी है और अगले वर्ष अप्रैल में इसके रिलीज होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 15:43

comments powered by Disqus