Last Updated: Monday, September 24, 2012, 23:37

कोलकाता : सिनेमाई पर्दे पर आने से पहले चित्रांगदा सिंह ने कभी रैंप पर बतौर मॉडल कैटवॉक नहीं किया क्योंकि वह उनकी लंबाई कम थी। ‘ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर’ के दौरान चित्रांगदा ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि एक अभिनेत्री होने के नाते आपको बहुत कुछ करने को मिलता है। मैं कभी भी रैंप पर नहीं चल पायी क्योंकि मेरी लंबाई कम थी। गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा की पत्नी चित्रांगदा ने 2005 में सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हज़ारो ख्वाहिशें ऐसी’ से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया था।
चित्रांगदा अब सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म ‘इनकार’ की शूटिंग शुरु करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ अजरुन रामपाल भी भूमिका निभायेंगे।इस फिल्म के बारे में चित्रांगदा बताती हैं कि यह यौन शोषण पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि यौन शोषण को सिद्ध करना बहुत मुश्किल है। चित्रांगदा आने वाले दिनों में ‘आई मी और मैं’ में जॉन अब्राहम के साथ भी दिखायी देंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 23:37