Last Updated: Monday, May 13, 2013, 19:56

नई दिल्ली : अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इस बात का खंडन किया है कि वह अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं। अभिनेत्री का कहना है उनके बीच तलाक नहीं होने जा रहा है।
37 वर्षीया चित्रांगदा ने हालांकि इस बात कि पुष्टि की कि वह अपने पति के साथ गुड़गांव स्थित एक अदालत में गई थीं। चित्रांगदा ने कहा कि वह अपने पति के साथ एक संपत्ति विवाद के निपटारे के लिए अदालत गई थीं।
ज्ञात हो कि मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि चित्रांगदा और रंधावा ने आपसी सहमति से शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं जिसके चलते दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं।
मीडिया की रिपोर्टों पर जब चित्रांगदा से संपर्क किया गया तो उन्होंने तलाक की अटकल को खारिज कर दिया।
चित्रांगदा ने कहा, ‘यह सत्य नहीं है। हम एक संपत्ति विवाद के निपटारे के लिए अदालत गए थे और इसी वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं।’
चित्रांगदा से करीबी एक व्यक्ति ने बताया कि तलाक की अटकलों से अभिनेत्री का परिवार काफी परेशान है।
चित्रांगदा ने 2001 में रंधावा से शादी की। चित्रांगदा और रंधावा की शादी को लेकर पहले भी अटकलें लगाई जा चुकी हैं कि उनके बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। चित्रांगदा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘इंकार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 20:56