Last Updated: Monday, December 24, 2012, 13:14

लंदन : सॉल्ट लेक सिटी के एयरपोर्ट पर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज को चुंबन लेते हुए देखे जाने के बाद माना जा रहा है कि ये दोनों फिर से एक दूसरे के साथ होने की बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि करने वाले हैं।
डेली मेल के मुताबिक ये जोड़ा एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहा था। बीबर गोमेज के साथ कुर्सी पर बेहद करीब बैठे थे।
बीबर का हाथ गोमेज की कमर में था। बीबर के चुंबन लेने की उत्सुकता को देख गोमेज के चेहरे पर मुस्कुराहट थी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे दोनों ही एक दूसरे के प्रेम में लग रहे थे और दोनों ही एक दूसरे का चुंबन ले रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 13:14