चुंबन से नफरत पर`शारीरिक संबंध`में हूं ज्‍यादा सहज: बिपाशा

चुंबन से नफरत पर`शारीरिक संबंध`में हूं ज्‍यादा सहज: बिपाशा

चुंबन से नफरत पर`शारीरिक संबंध`में हूं ज्‍यादा सहज: बिपाशाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु भले ही अपने बोल्‍ड और सेक्‍सी अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में रही हों, लेकिन जब पर्दे पर चुंबन देने का मसला सामने आता है उनके ख्‍याल काफी संकीर्ण हो जाते हैं। गौर हो कि साल 2003 में आई फिल्‍म जिस्‍म में उन्‍होंने अपने सेक्‍सी अंदाज से काफी चर्चा बटोरी थी।

एक दैनिक के साथ बातचीत में बिपाशा ने कहा कि स्‍क्रीन पर चुंबन की तुलना में लव मेकिंग दृश्‍य को ज्‍यादा पसंद करती हैं और उसे अहमियत देती हैं। फिल्‍म के सींस में शारीरिक तौर पर संबंध कुछ वैसा है, जिसमें शूट करने में मैं काफी सहज महसूस करती हूं। इससे में कतई परेशान नहीं होती हूं। लेकिन जब चुंबन की बात आती है तो मैं काफी असहज हो जाती हूं। चुंबन के दृश्‍यों को मैं काफी अंतरंग मानती हूं।

गौर हो कि बिपाशा ने फिल्‍मों जैसे जिस्‍म, बचना ए हसीनो और राज-3 में चुंबन सीन दिए हैं। उनकी चाहत हमेशा चुंबन सींस को हटाने की रही है, लेकिन निर्देशक की मांग पर ऐसे सींस देने पड़ते हैं। बिपाशा ने कहा कि पर्दे पर चुंबन सींस को देना दुनिया में सबसे खराब काम है। मैं लवमेकिंग सींस को ज्‍यादा तरजीह देती हूं और इसे करने में कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन चुंबन से मुझे नफरत है। इसलिए मैंने रणबीर के साथ फिल्‍म बचना-ए-हसीनों में चुंबन दृश्‍य को रद्द करवाने के लिए एक महीने तक कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो सकी। इसी तरह दम मारो दम में भी चुंबन सींस से परहेज करने का प्रयास किया था।

बिपाशा ने कहा कि अपने करीबी दोस्‍त माधवन के साथ एक चुंबन दृश्‍य को देने से पहले बिपाश ने एक ग्‍लास शैंपेन पिया। जोकि उनके लिए काफी अच्‍छा अनुभव नहीं रहा। अभिनेत्री को भले ही चुंबन देने के प्रति कुछ हिचक हो, लेकिन वह पॉर्न स्‍टार को मुख्‍यधारा की सिनेमा पेशकश किए जाने को अच्‍छा मानती हैं।

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 16:07

comments powered by Disqus