Last Updated: Friday, August 16, 2013, 18:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का धमाल जारी है। पहले तीन दिन में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये का कारोबार करनेवाली इस फिल्म ने हफ्ते में 156.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है ।
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया है कि चेन्नई एक्सप्रेस पहले सप्ताह में प्रिव्यू समेत 156 करोड़ का कलेक्शन अबतक कर चुकी है। अब यह भी माना जा रहा है कि फिल्म 3 से 4 दिन में 200 करोड़ के मार्क तक पहुंच सकती है क्योंकि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है।
फिल्म ने बतौर पेड प्रिव्यू 6.75 करोड़, शुक्रवार को 33.12, शनिवार को 28.05 करोड़, रविवार को 32.5, सोमवार को 12.62 करोड़, मंगलवार को 11.5 करोड़, बुधवार को 12.56 करोड़ और गुरूवार को 19.6 करोड़ रूपए का कारोबार किया। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ विदेशों में भी अच्छा कारोबार कर रही है।
First Published: Friday, August 16, 2013, 17:44