Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 10:16

लंदन: गायिका चेरिल कोल ने अपने नए गीत `लव किलर` में अपने पूर्व पति एश्ले कोल पर निशाना साधा है। एश्ले पर लिखे गए गीत के बोल चेरिल के प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर देंगे। चेरिल के एक मित्र ने इस बात की पुष्टि की है कि गीत एश्ले पर ही लिखा गया है।
वेबसाइट `डेली स्टार डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, `यह स्पष्ट रूप से एश्ले के सम्बंध में है। ऐसा पहली बार है जब हमने चेरिल के साथ जो कुछ हुआ उस पर उनका वास्तविक गुस्सा देखा है। अब एश्ले और पूरी दुनिया यह जान सकेगी कि चेरिल ने वास्तव में कैसा महसूस किया।`
चेरिल 2010 में अपने फुटबॉल खिलाड़ी पति एश्ले से अलग हो गई थीं। एश्ले के कई महिलाओं से सम्बंधों का खुलासा होने पर चेरिल ने यह कदम उठाया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 10:16