Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 10:51
लंदन : ‘गर्ल्स अलाउड’ की पूर्व स्टार चेरिल कोल का कहना है कि उन्होंने अपने पति एशले कोल की बेवफाई का पता चलने के बाद यौन संचारी बीमारियों के लिए अपना परीक्षण कराया।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि ‘अंडर द सन’ की गायिका को जब पता चला कि एशले उनके लिए ईमानदार नहीं हैं तो वह बिखर गईं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना यौन संचारी बीमारियों का परीक्षण कराया कि कहीं उन्हें कोई खतरा तो नहीं है।
अपनी नयी किताब ‘चेरिल : माई स्टोरी’ लिख रही चेरिल ने कहा, उनकी बेवफाई ने लंबे समय तक मुझे खतरे में डाले रखा। मेरी नींद, मेरा चैन उड़ गया था। मैं बहुत दुखी थी, बीमार थी और मुझे इतना बुरा लगा जितना मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था। इंग्लैंड के सॉकर खिलाड़ी एशले के एक अन्य महिला से संबंधों का पता चलने के बाद चेरिल ने 2010 में उन्हें तलाक दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 10:51