चेरिल ने शादी की खबरों को खारिज किया-Cheryl Cole dismisses engagement gossip

चेरिल ने शादी की खबरों को खारिज किया

चेरिल ने शादी की खबरों को खारिज कियालंदन: ब्रिटिश गायिका चेरिल कोल ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उनके मित्र ट्रे होलोवे उनके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं।

‘फाइट फॉर हिज लव’ की हिटमेकर पिछले साल गर्मियों से अपने बैकअप डॉन्सर होलोवे के साथ डेटिंग कर रही हैं। इस बीच खबरें आईं कि होलोवे ने कोल के पिता से उनकी बेटी के साथ विवाह करने के लिए आशीर्वाद मांगा।

कान्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, चेरिल ने अपने ट्विटर पेज पर इस तरह की खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा है ‘न तो फिलहाल मेरी सगाई हो रही है और न ही शादी। बस, बहुत हो गया।’ कोल ने पहले सॉकर खिलाड़ी एशले कोल से शादी की थी लेकिन वर्ष 2010 में दोनों अलग हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 10:19

comments powered by Disqus