चैरिटी के लिए पूरी तरह से बेपर्दा हुईं मिली साइरस

चैरिटी के लिए पूरी तरह से बेपर्दा हुईं मिली साइरस

चैरिटी के लिए पूरी तरह से बेपर्दा हुईं मिली साइरसलास एंजिलिस : डिजायनर मार्क जैकब के धर्मार्थ संस्था ‘स्किन कैंसर एडवोकेसी’ के लिए गायिका-अभिनेत्री मिली साइरस ने अपना हुस्न पूरी तरह बेपर्दा करके प्रशंसकों को हैरान कर दिया।

‘एसशोबिज’ ने खबर दी कि 20 वर्षीय अभिनेत्री की तस्वीर का उपयोग न्यूयार्क विश्वविद्यालय के त्वचा कैंसर संस्थान के लिए कोष जुटाने वाले जैकब के ‘प्रोटेक्ट द स्किन यू आर इन’ अभियान में आर्टवर्क के तौर पर किया जा रहा है।

साइरस ने अपनी यह तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 14:30

comments powered by Disqus