चोट के बावजूद प्रशंसक से मिली लेडी गागा

चोट के बावजूद प्रशंसक से मिली लेडी गागा

चोट के बावजूद प्रशंसक से मिली लेडी गागालास एंजेलिस : मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा ने जोड़ों में दर्द होने के बावजूद अपने एक बीमार प्रशंसक से मिलने का अपना वादा पूरा किया। सप्ताह की शुरुआत में गागा को जोड़ों में दर्द की तकलीफ के कारण अपने संगीत दौरे के कुछ कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। कहा जा रहा है कि उन्हें इसके लिए ऑपरेशन कराने की भी जरूरत पड़ सकती है।

इसके बावजूद गागा ने इस बात का खयाल रखा कि उन्होंने पांच साल की केली गुर्बाइन्सकी से मिलने का कार्यक्रम न टालना पड़े। केली को दिल की बीमारी है। गागा उनसे मिलने स्वयं उनके पास गईं। वेबसाइट `एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके` के अनुसार एक स्थानीय रेडियो जॉकी टॉनी वेटेकस ने गागा के मिलने प्रबंध किया था। उन्होंने कहा, गागा अपने जोड़ों में दर्द की वजह से अपना शो नहीं कर पाईं। यहां तक कि चलने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी। इसके बावजूद वह केली से मिलने गईं। मैंने अपनी जिन्दगी में इस तरह की बात पहले नहीं देखी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 10:36

comments powered by Disqus