Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 12:41
एजेंसी. बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने सबको चौंका दिया है. अपनी शादी की खबर से उनके फैंस का दिल सबसे ज्यादा टूटेगा. इस खूबसूरत अदाकारा ने अपने बॉयफ्रेंड पीटर हेग से शादी कर ली है. इसकी जानकारी सेलिना ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये दी.
दुबई के होटल व्यवसायी पीटर हैग के साथ उन्होंने पिछले ही महीने शादी रचा ली. आमतौर पर फैंस को सिलेब्रिटीज की शादी की खबर मीडिया के जरिए ही मिलती है, लेकिन सेलिना ने यह खुशखबरी अपने फैंस को खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. यही नहीं, उन्होंने फैंस के साथ अपनी शादी का फोटो भी शेयर किया है.
सेलिना जेटली ने ट्वीट कर लिखा है, "प्यारे ट्विटर साथियों. बहुत खुशी के साथ मैं बताना चाहती हूं कि पिछले महीने की 23 तारीख को ऑस्ट्रिया में एक हजार वर्ष पुराने मठ में मेरी शादी पीटर हेग के साथ हुई. हम अब आपसे आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं और थोड़ी फैमिली प्रॉब्लम के कारण देरी से बताने के लिए माफी चाहती हूं."
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 18:13