छरहरी बनने के प्रयास में जुटीं सेलेना गोमेज

छरहरी बनने के प्रयास में जुटीं सेलेना गोमेज

छरहरी बनने के प्रयास में जुटीं सेलेना गोमेजलास एंजेलिस : पॉप गायिका सेलेना गोमेज अगले महीने 21 साल की हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी काया को छरहरी बनाने का प्रयास कर रही हैं, क्योंकि वह खुद को अभी भी 15 साल की महसूस करती हैं।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, 20 वर्षीया सेलेना ने कहा, `मैं महसूस करती हूं जैसे मैं अभी भी 15 की हूं। आप जानते हैं, कभी-कभी तो मैं एक बच्ची की तरह व्यवहार करने लगती हूं और कभी प्रौढ़ा की तरह। यह अजीब है, मैं बढ़ती जा रही हूं। मैं सिर्फ यह कोशिश करती रहती हूं कि जैसी मैं पहले थी, वैसी ही दिखूं।`

सेलेना फिलहाल अपना 21वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में मशगूल हैं। उन्होंने कहा, `बिल्कुल, मैं 21 साल की होने का जश्न मनाने जा रही हूं। मैं एक पार्टी देने जा रही हूं। इस मौके पर टेक्सास से मेरा परिवार आ रहा है, मेरे दोस्त और चेचेरे-मौसेरे भाई-बहनें भी आ रहे हैं। बर्थडे पार्टी में मेरे कुछ करीबी दोस्त भी शामिल होंगे जो लॉस एंजेलिस में बने हैं।`

सेलेना का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उन्होंने अपनी जिंदगी और कॅरियर में क्या किया और नहीं किया। उन्होंने कहा, `हर कोई कुछ बुरा काम करता है और कुछ अच्छा। मैं दिन ढलने पर कोई अफसोस नहीं करती। यह बेफिक्री मुझे वैसी बना देती है जैसी मैं हूं।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 18:30

comments powered by Disqus