Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 07:01
लॉस एंजिलिस : युवा सनसनी एडेले अवाक हैं। उनके पास बोलने को शब्द नहीं है। वजह है ग्रैमी पुरस्कारों की छह श्रेणियों में उनका नामांकन।
23 साल की गायिका को साल का गीत, साल का रिकॉर्ड और साल का एल्बम जैसी श्रेणियों में नामांकन मिला है। एमटीवी ऑनलाइन के मुताबिक, पिछले महीने स्वर रज्जु में सर्जरी कराने के कारण अपने शो को रद्द करने पर मजबूर हुई गायिका को इस खबर से बड़ा सहारा मिला है ।
अपनी वेबसाइट पर एडेले ने लिखा, ‘मेरे पास कहने को बिल्कुल ही शब्द नहीं है । बोलने में समर्थ हो पाने के दो दिन बाद ही एक बार फिर मैं अवाक हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 12:31