Last Updated: Monday, October 15, 2012, 20:26

मुंबई : अपनी कार में एक पटकथा लेखिका को अगवा कर उससे छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रानी मुखर्जी के भाई राजा को पुलिस ने सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत दे दी गई ।
पुलिस के मुताबिक उप-नगरीय इलाके में राजा ने पटकथा लेखिका के साथ उस वक्त कथित तौर पर छेड़छाड़ की जब वह उसे एक फिल्म की कहानी सुना रही थी।
पुलिस ने बताया कि राजा के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। राजा को आज तड़के ही उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजा को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे 10,000 रुपए की निजी बांड पर जमानत दे दी गई।
मॉडल के तौर पर भी काम करने वाली पीड़िता एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी और इसी सिलसिले में वह रानी मुखर्जी को पटकथा सुनाना चाहती थी। लेकिन उसे रानी से मिलने का समय नहीं दिया गया।
पीड़िता के मुताबिक, रानी ने कहा कि वह अपनी नई फिल्म ‘अय्या’ को लेकर व्यस्त हैं। रानी ने पटकथा लेखिका से कहा कि वह उनके भाई राजा से मुलाकात करे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 09:17