Last Updated: Monday, March 25, 2013, 16:14
लंदन : भारतीय मूल के आर एंड बी स्टार अर्जुन ने शाहरुख खान पर फिल्माए गए ‘छैया छैया..’ और पॉप स्टार निकी मिनाज के मशहूर गीत ‘सुपर बॉस’ को मिलाकर एक नया गीत रिलीज किया गया है। शाहरुख पर यह गाना ‘दिल से’ फिल्म में फिल्माया गया था जिसका संगीत ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया था।
‘डिजिटल स्पाई’ के अनुसार अर्जुन ने कहा, ‘‘मुख्य धारा का मेरा पहला गाना अगले महीने आ रहा है। इसी बीच में मैंने नया हिंदी रिमीक्स तैयार किया है जो कल रिलीज होगा।’’ इसी तरह कई हिंदी गानों को नए अंदाज में पेश करके अर्जुन यू ट्यूब पर काफी चर्चित हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का टूर किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 16:14