छोटे कपड़े पहनने से फिल्में सफल नहीं होती: देवगन--Skimpy dresses are no mantra for film`s success: Ajay Devgn

छोटे कपड़े पहनने से फिल्में सफल नहीं होती: देवगन

छोटे कपड़े पहनने से फिल्में सफल नहीं होती: देवगनभोपाल : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले कुछ समय से हल्की फुल्की हास्य मनोरंजन फिल्मों में ही नजर आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि अजय उस तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहते जो परिवार के साथ देखी न जा सकती हों। उनका कहना है कि अश्लील दृश्यों और तंग कपड़ों से फिल्में सफल नहीं होतीं, यह एक मिथक है कि इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटा सकती हैं। अजय ने हाल के वर्षो में `गोलमाल` `बोल बच्चन` `सन ऑफ सरदार` और `सिंघम जैसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्में ही की हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही हैं।

प्रकाश झा की आनेवाली फिल्म `सत्याग्रह` की शूटिंग के दौरान एक साक्षात्कार में अजय ने कहा, मैंने ऐसी फिल्में न करने का फैसला किया है जिसे आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। मैं ए सर्टिफिकेट वाली फिल्में नहीं करना चाहता हूं।

एक सिनेमा प्रेमी के हैसियत से अजय को हर तरह की फिल्में देखना पसंद है। उन्होंने कहा, मैं व्यावसायिक, पारिवारिक, हास्य हर तरह की फिल्में देखता हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप फिल्म देखना शुरू करते हैं और उससे बंध जाते हैं, अभी हाल ही में मैंने फिल्म `डिसेंडेंट` देखी। यह इतनी कमाल की फिल्म है कि आप फिल्म के बीच में उठ नहीं सकते। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 18:27

comments powered by Disqus