Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 11:00
कोलकाता : अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत 'कहानी' बड़े पर्दे पर अपनी लम्बी पारी तय कर रही है। इस फिल्म ने अक्सर उपेक्षित रहने वाले एकल पर्दे वाले थियेटर्स को भी खूब मुनाफा कराया है। बीते तीन सप्ताहों में सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में थियेटर मालिकों ने अच्छा व्यवसाय किया है।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अर्जित दत्ता कहते हैं, मुझे निजी तौर पर ऐसा लगता है कि 'कहानी' कोलकाता में ही 3.15 से 3.25 करोड़ रुपये तक का व्यवसाय करेगी। ग्रामीण इलाकों में बॉलीवुड फिल्में मुश्किल से ही प्रदर्शित होती हैं लेकिन इस फिल्म ने कोलकाता व उसके बाहरी इलाकों में वास्तव में अच्छा व्यवसाय किया है।
मल्टीप्लेक्स का जमाना आने के साथ ही एकल पर्दे वाले थियेटर्स के बुरे दिन शुरू हो गए थे। लेकिन 'कहानी' को एकल पर्दे वाले थियेटर्स में अच्छी सफलता मिल रही है। विद्या की यह फिल्म एकल पर्दे वाले थियेटर्स के लिए वरदान साबित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 16:30