Last Updated: Monday, November 5, 2012, 12:17
नई दिल्ली : इस हफ्ते प्रदर्शित छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बीते शुक्रवार प्रदर्शित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म `लव शव ते चिकन खुराना` एवं डरावनी फिल्म `1920 एविल रिटर्न्सी` ने पहले दिन क्रमश: 1.25 करोड़ रुपये एवं 4.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
`लव शव ते चिकन खुराना` तीन करोड़ रुपये में बनी है और इसने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये तो शनिवार को दो करोड़ रुपये बटोरे। रुनी स्कूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर एवं अनुराग कश्यप निर्मित इस फिल्म में संयुक्त पंजाबी परिवार की नोंकझोंक हैं। यह फिल्म चिकन के एक पकवान की विधि के ईदगिर्द घूमती है। फिल्म में कुणाल कपूर, हुमा कुरैशी और राजेश शर्मा हैं। समीर शर्मा की यह पहली निर्देशित फिल्म है।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित `1920 एविल रिटर्न्सर` का बजट 10 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपये तो शनिवार को 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 12:17