Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 13:15

मुंबई : ‘जंजीर’ फिल्म की पटकथा लिखने वाले सलीम खान के बेटे अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि किसी फिल्म का रीमेक बनाने के लिए मूल फिल्म से जुड़े सभी लोगों की मंजूरी लेनी जरूरी है। अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘जंजीर’ के रीमेक कॉपीराइट एवं रॉयल्टी मुद्दों को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद जारी है। सलीम खान और जावेद अख्तर की प्रसिद्ध पटकथाकार जोड़ी ने इसकी पटकथा लिखी थी। दोनों नयी फिल्म को लेकर बौद्धिक संपदा अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अरबाज ने पीटीआई से कहा, ‘‘फिल्म का रीमेक बनाते समय मूल फिल्म से जुड़े लोगों से मंजूरी लेनी जरूरी है और यह तब और जरूरी होता है जब उन लोगों के पास फिल्म के अधिकार हो। बहुत बार ऐसा होता है कि लेखक अपने अधिकार छोड़ देते हैं। लेकिन इस :जंजीर: मामले में रीमके अधिकार मेरे पिता और जावेद साहब के पास है। इसलिए अगर फिल्म बनानी है तो कम से कम उन दोनों की मंजूरी लेनी जरूरी होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों :निर्माताओं: को इस पर ध्यान देना चाहिए था और तब फिल्म बनानी चाहिए थी।’’ अपूर्व लाखिया निर्देशित रीमेक का निर्माण कार्य जारी है। दोनांे लेखकों ने इस महीने की शुरूआत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।
अरबाज ने कहा, ‘‘यह एक तकनीकी मसला है इस वजह से मैं और कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मेरे पिता ज्यादा जानते हैं और मामला न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए मुझे लगता है कि मुझे इसे लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए।’’ इससे पहले सलीम-जावेद ने फिल्म लेखक संघ के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर निर्माताओं से छह करोड़ रुपए की मांग की थी और कहा था कि उनकी मंजूरी के बिना रीमेक रिलीज नहीं की जा सकती।
‘जंजीर’ के रीमेक में तेलगू अभिनेता रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। मूल फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा ‘जंजीर’ के रीमेक का निर्माण कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 13:15