जगजीत जैसा कोई नहीं : गुलाम अली - Zee News हिंदी

जगजीत जैसा कोई नहीं : गुलाम अली

नई दिल्ली : गजल गायकी के क्षेत्र में जाने-माने नाम गुलाम अली खुद को इस बात के लिए खुशकिस्मत मानते हैं कि वह एकलौते व्यक्ति हैं जिन्होंने जगजीत सिंह के साथ उनका आखिरी गीत गाया। सिंह और अली को 23 सितंबर को मुंबई में एक साथ एक प्रस्तुति देनी थी, पर उसी दिन सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

अली ने कहा, ‘हमारे कंसर्ट के पहले वाली रात हम होटल के एक कमरे में रिहर्सल कर रहे थे, तभी उन्होंने एक गलती कर दी। इसके बाद मैंने गलती कर दी और हम दोनों हंसने लगे.. हम बहुत देर तक हंसते रहे। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं उनके साथ था और अब मैं यह सोच कर ही बहुत दु:खी हूं कि वह हमारे बीच नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी आवाज और गाने का तरीका बहुत अनूठा था। उन्हें वास्तव में ईश्वर ने ही भेजा था।’ पाकिस्तानी गायक अली ने कहा कि ‘गजल सम्राट’ सिंह का जाना बहुत बड़ा नुकसान है।

 

सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप एक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली आए अली ने कहा, ‘इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। कोई उनकी जगह नहीं ले सकता। वह साफ दिल और जादुई आवाज वाले, पर बहुत साधारण व्यक्ति थे। उनके पास जो था वह सिर्फ अभ्यास से नहीं आ सकता और इसके लिए भगवान का आशीर्वाद जरूरी है। आज उनके जैसी आवाज तलाशना बहुत कठिन है। उनके गाने सदाबहार हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 09:47

comments powered by Disqus