Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 21:16

मुम्बई : वर्ष 2003 में फिल्म `कयामत` से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वर्तमान में उन्हें जिस तरह का काम मिल रहा है, वह उससे बहुत खुश हैं। जहां तक टेलीविजन पर रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाने का सवाल है, वह उसके लिए भी तैयार हैं।
नेहा ने कहा, इस वक्त मुझे जिस तरह की फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, मैं उनसे बहुत उत्साहित हूं...निश्चित तौर पर टेलीविजन एक विकल्प है। जब रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाने का प्रस्ताव आएगा तो मैं उसके लिए तैयार हूं।
31 वर्षीय नेहा इससे पहले रियलिटी शो `सुपरस्टड` के दिल्ली ओडिशंस के दौरान भी जज की जिम्मेदारी सम्भाल चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 21:16