जनवरी में शूटिंग पर लौटेंगे बिग बी

जनवरी में शूटिंग पर लौटेंगे बिग बी

जनवरी में शूटिंग पर लौटेंगे बिग बीमुम्बई: महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जनवरी के अन्त से वह दुबारा फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे। बिग बी पिछले साल मई में रामगोपाल वर्मा की फिल्म `डिपार्टमेंट` में दिखाई दिए थे। मंगलवार को मुम्बई में फिल्म `जॉली एल एल बी` की प्रथम झलक जारी होने के अवसर पर मौजूद अमिताभ (70) ने कहा, "जनवरी के अन्त में कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है। उम्मीद है इस साल के अन्त तक आप मुझे पर्दे पर देखेंगे।"

पिछले साल फरवरी में पेट की सर्जरी के कारण वह कम फिल्मों में दिखाई दिए। बिग बी की आने वाली फिल्मों में प्रकाश झा की `सत्याग्रह-डेमोक्रेसी अंडर फायर` और हॉलीवुड की `द ग्रेट गट्सबाइ` शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 13:32

comments powered by Disqus