Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 13:14

मुम्बई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन के दो सप्ताह पहले ही उनके प्रशंसकों के तोहफों की झड़ी लग गई है। उनके एक प्रशंसक ने लकड़ी के फ्रेम में लगी उनकी और उनकी पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन की तस्वीर तोहफे में दी। रिएलिटी कार्यक्रम `कौन बनेगा करोड़पति 6` (केबीसी) की मेजबानी कर रहे अमिताभ 11 अक्टूबर को 70 साल के हो जाएंगे और इस विशेष दिन पर बड़ा आयोजन किए जाने की खबर है।
केबीसी के सेट पर उपस्थित एक सूत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश से आए एक प्रतियोगी विवेक कुमार ने उन्हें प्राचीन कला द्वारा शीशम की लकड़ी से बनाया गया एक खूबसूरत फोटो फ्रेम तोहफे में दिया।
सात सितम्बर को `केबीसी` के छठे संस्करण की शुरुआत से ही अमिताभ को अपने प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है। किसी ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा दी तो कोई उनके लिए मिठाई लेकर आया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 13:14