...जब sexy जाहिया ने दिखाया अपना हुस्न

...जब sexy जाहिया ने दिखाया अपना हुस्न

...जब sexy जाहिया ने दिखाया अपना हुस्नज़ी न्यूज ब्यूरो

पेरिस: पेरिस का फैशन शो अपनी अलग अहमित रखता है और बात जब महिलाओं के स्प्रिंग,समर 2013 हाउटे कूटर फैशन कलेक्शन की हो तो बात ही निराली है। इस बार भी स्प्रिंग,समर 2013 हाउटे कूटर फैशन कलेक्शन शो फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा है।

इस बार के फैशन शो में यूं तो कई नामीगिरामी डिजानर अपनी मॉडल और बनाए ड्रेस के साथ शिरकत कर रहे हैं लेकिन विवादित फैशन डिजाइनर ज़ाहिया जब पहुंची तो उन्होंने सबके होश उड़ा दिया।

उनके डिजाइन किए ड्रेस को तो पहनकर कई मॉडल रैंप पर थिरकीं लेकिन जब उत्तेजक लिबास में पहनकर जब रैंप पर ज़ाहिया नजर आई तो उन्होंने सबके होश उडा़ दिए। ज़ाहिया उजले गाउन में अवतरित हुई। वह एक सफेद खरगोश के साथ नजर आई। लिबास ऐसा कि जिसने भी देखा दांतो तले उंगलिया दबा ली। ज़ाहिया इसके पहले भी अपने फैशन डिजाइन और सेक्सी अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है।

First Published: Thursday, January 24, 2013, 14:07

comments powered by Disqus