Last Updated: Monday, December 10, 2012, 22:11

मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपना लैपटाप इटली के शहर फ्लोरेंस में गलती से छोड़ आये और इस घटना के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मानो कि उनका बहुत कुछ चला गया हो।
अमिताभ ‘रीवर टू रीवर 2012’ भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने फ्लोरेंस गये थे और उन्होंने इस ‘हादसे’ के बारे में अपने ब्लाग पर लिखा है।
उन्होंने लिखा कि उस समय बड़ी घटना हो गई जब मेरा निजी सहयोगी फ्लोरेंस में मेरा लैपटाप पैक करना भूल गया और मैं इसके बगैर आइले पहुंच गया। यह घटना बहुत परेशान करने वाली थी।
उन्होंने कहा कि भाग्य से मेरा सीईओ इटली में ही था और उसे लैपटाप मिल गया और यह लैपटाप मुझे मुंबई आकर मिला। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 21:40