जब इमरान ने उतार ली करीना की तस्वीर - Zee News हिंदी

जब इमरान ने उतार ली करीना की तस्वीर

मुंबई: इमरान खान एक अच्छे अभिनेता होने के साथ एक उम्दा फोटोग्राफर भी हैं। उन्होंने 'एक मैं और एक तू' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री करीना कपूर की कुछ तस्वीरें लीं। शुक्रवार को मुंबई में ये तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।

 

इमरान ने कहा, कुछ फोटो आईफोन पर लिए गए हैं जबकि कुछ एसएलआर कैमरा से लिए गए हैं। सेट पर मौजूद हमारे फोटोग्राफर अमीन आहूजा ने इसमें मेरी मदद की क्योंकि मैं एक व्यवसायिक फोटोग्राफर नहीं हूं। इसलिए मैं पूरा श्रेय खुद नहीं ले सकता। आहूजा की मदद से यह सम्भव हो सका।

 

करीना अपनी तस्वीरें देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सह-अभिनेता ने उनकी तस्वीरें खींची हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरे साथ पहली बार ऐसा हुआ है कि मेरे किसी सह-अभिनेता ने मेरी खूबसूरत तस्वीरें खींची हैं। इसलिए इमरान का शुक्रिया।

 

जब करीना से पूछा गया कि क्या उन्होंने भी कभी फोटोग्राफी में हाथ आजमाए हैं तो उनका कहना था, मैंने फोटोग्राफी में कभी हाथ नहीं आजमाया। हो सकता है कि इमरान मुझे कुछ सिखा सकें।

 

करीना 'एक मैं और एक तू' में इमरान की सह-अभिनेत्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 10:09

comments powered by Disqus