Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 09:30

लास एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वाटसन का कहना है कि फिल्म `पर्क्स आफ बींग ए वालफ्लावर` के प्रीमियर के दौरान उनकी आखों से आंसू निकल आए थे। उनके मुताबिक वह जब भी इस फिल्म को देखती हैं, भावुक हो जाती हैं।
वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक वाटसन ने कहा कि मैंने यह फिल्म तीन बार देखी है और फिर भी मैं रो पड़ी। मुझे उठ कर भागना पड़ा और मैंने सवाल-जवाब के लिए अपना चेहरा ठीक करने की कोशिश की क्योंकि मैं बिल्कुल बीमार लग रही थी।
फिल्म `हैरीपॉटर` के बाद यह वाटसन की दूसरी फिल्म होगी जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता लोगान लरमैन और अभिनेत्री इजरा मिलर हैं। फिल्म 21 सितम्बर को अमेरिका के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 09:30