...जब ओपरा विनफ्रे को हुआ पछतावा - Zee News हिंदी

...जब ओपरा विनफ्रे को हुआ पछतावा


लास एंजिल्‍स : टॉक शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे कहती हैं कि उन्हें खुद का ओन टीवी नेटवर्क शुरू करने का पछतावा है। ओपराह ने कहा कि उन्हें अपने नेटवर्क को सफल बनाने के लिए जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनके बारे में उन्हें पता नहीं था। ओन नेटवर्क विनफ्रे व डिस्कवरी कम्युनिकेशंस का संयुक्त उद्यम है। जनवरी 2011 में इसका प्रसारण शुरू हुआ था।

 

एक वेबसाइट के मुताबिक विनफ्रे ने कहा कि यदि उन्हें केबल नेटवर्क व्यवसाय के क्षेत्र में आने वाली मुसीबतों और परेशानियों के संबंध में पता होता तो वह यह शुरुआत करने से पहले दोबारा सोचतीं। ओपरा ने 'दिस मॉर्निग' शो में कहा कि मैं अपना नेटवर्क शुरू करना चाहती थी। यदि मुझे पता होता कि यह इतनी कठिनाई वाला काम है तो मैं कुछ और करती।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 14:02

comments powered by Disqus