Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 13:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीबुड की यंग हीरोईन करीना कपूर ने अपने होने वाले पति सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर को सासू मां कहने से खुद को नहीं रोक पाई। जबकि करीना और सैफ की शादी होने में करीब एक महीने की देरी है।
करीना कपूर ने एक दैनिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबके सामने शर्मिला टैगोर को सासू मां कह कर संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उस वक्त शर्मिला टैगोर के अलावे उनकी पुत्री सबा अली खान, करीना की बहन करिश्मा कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में डिवेट सेशन के दौरान करीना ने शर्मिला को मदर इन लॉ कह कर संबोधित किया। इस डिवेट के एंकर वीर सांधवी ने तुरंत इसे सुना और बेबो से पूछा, क्या आपने अभी शर्मिला को मदर इन लॉ कहा? करीना ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, क्यों न कहूं? जब मैं सैफ से मिला उस समय ही मेरे दिमाग में आया और मैंने सैफ से शादी कर ली।
First Published: Sunday, September 16, 2012, 13:28