Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 10:30

लॉस एंजिल्स : रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्डेशियन कहती हैं कि बच्चों का पालन पोषण आसान काम नहीं है। वह अपने मित्रों से अच्छा अभिभावक होने के बारे में सलाह भी ले रही हैं। किम और उनके पुरुष मित्र केनी वेस्ट जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार किम ने कहा कि मेरे बहुत से दोस्त हैं जो अलग देशों से हैं। उन्होंने मुझे बताया है कि बच्चों की परवरिश करने के दौरान क्या अपेक्षाएं की जानी चाहिए और क्या नहीं। किम चाहती हैं कि उनका होने वाला बच्चा पूरी दुनिया में घूमे और हर तरह के लोगों से मिले, अलग अलग संस्कृतियों को जाने। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं जितना हो सके अपने बच्चे को नई-नई बातों और जगहों के बारे में बताऊं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 10:30