Last Updated: Friday, October 12, 2012, 19:09
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : शाहरुख खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘जब तक है जां’ को लेकर कैटरीना कैफ भले ही काफी उत्साहित हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड में एंट्री कराने वाले सलमान खान इस फिल्म में कैट-शाहरुख के बीच अंतरंग दृश्यों से खुश नहीं हैं। समझा जाता है कि फिल्म के ‘सांस’ गीत के दृश्यों को लेकर सलमान अपने को असहज महसूस कर रहे हैं।
यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जां’ में शाहरुख के साथ मौजूदा समय की सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना हैं और समझा जाता है कि दोनों ने फिल्म में कुछ गर्मागर्म दृश्य दिए हैं जिसे लेकर सलमान काफी असहज महसूस कर रहे हैं। क्योंकि माना जाता है कि सलमान अभी भी कैट के प्रति लगाव रखते हैं।
‘सांस’ गाने में कैट और शाहरुख के बीच कुछ अंतरंग दृश्य फिल्माए गए हैं। इस गीत को गुलजार ने लिखा है जबकि संगीत ए.आर. रहमान का है। फिल्म में शाहरुख कैट के अलावा अनुष्का शर्मा से भी इश्क फरमाते नजर आएंगे। यह फिल्म नवंबर में दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है।
First Published: Friday, October 12, 2012, 19:05